Interesting facts about Twitter





दोस्तों आज हम आप लोगो को इस पोस्ट Interesting facts about Twitter के द्वारा social media की एक top website में से एक  twitter के कुछ ऐसे Facts के बारे में बताने वाले है.



जिसे शायद ही आप जानते होंगे. यदि जानते है तो ठीक है यदि नहीं जानते है, तो आप इसे पढ़ कर जान ही जायेंगे.

जिस प्रकार से आप facebook पर फ्रेंड बना सकते है. उन्हें like कर सकते है, follow कर सकते है.



ठीक उसी प्रकार से आप twitter पर भी आप अपने मित्रो को बना सकते है. और उनके साथ कन्वर्सेशन कर सकते है.



आज इस पोस्ट में मैं आप लोगो को बताऊंगा की twitter कब शुरू हुआ. इसके संस्थापक कौन है.  सबसे ज्यादा फालोवर किस के हैं.


इसी तरह के twitter के बारे में रोचक जानकारी आप लोगो को इस पोस्ट Interesting facts about Twitter के माध्यम से दे रहा हूँ.



25 Interesting facts about Twitter in Hindi


तो चलिये अब interesting facts about twitter की शुरुवात करते है. और जानते है की वह कौन से तथ्य है, जो आप लोगो से जाने अनजाने छुट गए थे.
  • Twitter को 15 जुलाई 2006 में शुरु किया गया था.
  • Twitter के CEO जैक ड़ोर्सी है.
  • twitter को पहले twitch नाम से याद रखते थे पर सही नहीं लगा इस वर्ड से मैचिंग शब्द खोजने पर twitter team को इंग्लिश डिक्शनरी में ट्विटर शब्द मिला, तब से इसे twitter नाम से जाना जाता है.
  • पूरी दुनिया में internet user में से 90 प्रतिशत लोग twitter use नहीं करते है.
  • ट्विटर को हम 35 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते है.
  • ट्विटर पर सबसे पहला tweets जैक ड़ोर्सी ने किया था.
  • ट्विटर के पुरे विश्व में 2700 से अधिक कर्मचारी है.
  • CIA प्रतिदिन 5 मिलियन ट्वीट पढ़ती है.
  • ट्विटर पर हर दिन 350 मिलियन tweets भेजी जाती है.
  • ट्विटर पर पहले नंबर पर केटी पैरी है  इनके follower की संख्या 107 मिलियन है. से अधिक है.
  • ट्विटर पर दुसरे सबसे ज्यादा follower वाले जस्टिन बिबर के है. इनके follower की संख्या 104 मिलियन है.
  • ट्विटर के 1 monthly users लगभग 244 मिलियन है.
  • Twitter के users फेसबुक के मुकाबले 1 मिलियन कम है.
  • ट्विटर पर सबसे ज्यादा 2012 में प्रतिदिन 10 लाख account बनाए गए.
  • ट्विटर का उपयोग करने वालों की संख्या अमेरिका की जनसँख्या के बराबर है.
  • ट्विटर पर सबसे ज्यादा tweets करना का रिकॉर्ड जापान की एक लड़की के नाम है. (@Yougakduan_00)
  • Twitter पर बना पंक्षी का सिम्बल लैरी पक्षी का है.
  • आप अपने first tweets को first-tweets.com पर जाकर देख सकते है।
  • ट्विटर ने 2014 के अक्टूबर month में photo sharing सर्विस बंद करने के कुछ घंटें पहले twitter ने कमाई की थी।
  • Twitter कम्पनी का एक रूल्स है किसी भी कर्मचारी को सत्यापित (verified) नहीं किया जा सकता.


    Some Other Interesting Facts about Twitter in Hindi

    Twitter के बारे में कुछ  रोचक / दिलचस्प बाते जो शायद ही आप जानते हो.

  • मार्क जुकरबर्ग (फेसबुक सीईओ) ने ट्विटर का इस्तेमाल 2009 से शुरु किया था.

  • Granada में police ने अपनी वर्दी पर ट्विटर का प्रबंधन किया है.

  • अगर नेताओं के follower की बात करे तो ट्विटर पर सबसे ज्यादा बराक ओबामा के follower है.

  • भारतीय नेताओ में सबसे ज्यादा फालोवर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के है. 37.8 मिलियन follower है.

  • ट्विटर ने अपने पहले 3 साल में बहुत कम कमाई की थी.

  • ट्विटर पर 1 बिलियन tweets होने में 3 साल 2 महीने और 1 दिन लगा था जो बहुत ज्यादा है.

  • Twitter का नशा बिलकुल ही शराब और सिगरेट की तरह है.

  • twitter का use सबसे ज्यादा mobile पर किया जाता है.

  • 2011 में अमेरिका ने twitter का क्लोन साईट बनाया था.




    मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह पोस्ट Interesting facts about Twitter in Hindi काफी मज़ेदार लगा होगा.



    आप twitter के बारे में काफी कुछ जान भी गए होंगे. यदि कोई ऐसी जानकारी हो जो मुझसे भी छूट  गई हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के जरिये, मुझे जरुर बताये, मै उसे अपने पोस्ट में जरुर शामिल करूंगा.




    Thank You For Reading Post...



    .

    Comments

    Popular Posts

    Friendship Day Kya Hota Hai or isse Kese Manate Hai/ What is Friendship Day And How is it Celebrate.

    3D Audio Sound Effect kya hota hai and ye sound effect work/kaam kaisa karta hai????

    3D 4D 5D Video Kya Hoti hai Or Ye Kese Kaam/Work Karti Hai.

    How To Make 3D Song By Android Mobile / 3D Songs कैसे बनाते है आपने एंड्राइड मोबाइल से हिंदी में सीखे

    Google में अपनी Photos कैसे Upload करे? / How to upload photos on google in hindi?

    हमारी वेबसाइट के बारे जानो।

    Friendship Day Kya Hai Or isse Kis Prakar Manaya Jata Hai

    Happy birthday MS Dhoni in hindi धोनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य सायद आप नहीं जानते होंगे

    Apple Company Ke CEO Ka Introduction

    friendship day image friendship day images messages friendship images with messages images of friendship love friendship day images in hindi dosti shayari images in hindi beautiful dosti shayari