50 FACTS ABOUT FACEBOOK IN HINDI

दुनिया  बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट हैं। 

                                                                                                                 

    •  Facts about Facebook in Hindi-फेसबुक से जुड़े रोचक तथ्य




    • 2009 में Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन को Facebook ने जॉब देने से मना कर दिया था।

    • 2011 में Facebook की मदद से ही Iceland का संविधान लिखा गया था.

    • 2011 में अमेरिका में Facebook तलाक का सबसे बड़ा कारण बनी थी.

    • Facebook की प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण हर यूजर को ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप चाहें तो भी Facebook से मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं.अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो Facebook की तरफ से एक एरर मैसेज दिखेगा.

    • Facebook पर कई फीचर्स की तरह एक Poke भी है.लेकिन अगर आप किसी से इसका मतलब पूछेंगे तो शायद ही कोई इसका मतलब बता पाए। क्योंकि खुद फेसबुक ने भी इसका कोई मतलब या इसका काम तय नहीं किया है. लेकिन इसका ज्यादा प्रयोग करने पर आप ब्लाॅक हो सकते है.



    • Facebook पर रोजाना 6 लाख के करीब हैकर्स अटैक होते है।

    • Facebook वेबसाइट सिर्फ हिंदी और इंग्लिश और कुछ चुनिंदा भाषाओं में ही नहीं Facebook पेज को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से 70 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं.

    • Facebook हर महीने 3 करोड़ डॉलर सिर्फ hosting पर ही खर्च करता है

    • Yahoo व MTV ने एक करोड़ डॉलर में इस साइट को खरीदना चाहा तो मार्क ने कहा? पहले मैं सूचना आदान-प्रदान का खुला वैश्विक प्लेटफॉर्म बना लूं फिर मुनाफे के बारे में विचार करूंगा.

    • अगर Facebook का Server Down हो जाए तो इसे हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा.

    • अगर आप Facebook अकाउंट लाॅग इन करके Internet पर कोई और काम करते है तो भी Facebook आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड कर रही है.

    • अगर आपको घर बैठे-बैठे पैसे कमाने हैं तो Facebook को हैक कर लीजिए. जी हाँ, 500 डॉलर्स की राशि हर उस इंसान को दी जाती है जो फेसबुक को हैक कर सके. अगर आप Facebook की किसी गलती को भी पकड़ लेते हैं तो भी आप इनाम के हकदार होंगे.

    • अमेरिका में हर 5 में से एक शादी के टूटने की वजह कहीं ना कहीं फेसबुक से जुड़ी रहती है.

    • आपने जिस डाटा को Facebook पर टाइप तो किया लेकिन उसे कभी पोस्ट नहीं किया Facebook की एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो ऐसे डाटा को एनालाइज करती है जो आपने टाइप तो किया लेकिन कभी पोस्ट नहीं किया.


    • इस वक़्त Facebook पर 30 मिलियन मरे हुए लोगो का profile है.

    • इस वक्त दुनिया में लगभग 35 करोड़ लोग FAD से ग्रसित हैं।

    • क्या आप को पता है कीमार्क जुकरबर्ग कलर ब्लाइंड है, उन्हें हरे और लाल रंग में अंतर पता नही लगता और फेसबुक के नीले रंग होने के पीछे सीधा-सा यही कारण है.

    • दिसम्बर 2009 में Facebook ने privacy setting में कुछ बदलाव किये थे जिसके बाद जुकरबर्ग की एक तस्वीर जिसमे वह टेडी बीअर पकडे हुए है पब्लिक हो गयी थी।

    • दुनियाभर में हर उम्र के लोग Facebook addiction disorder यानी Facebook की लत से जूझ रहे हैं. इस बीमारी का संक्षिप्त नाम FAD है.

    • फेसबुक प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट भी है. अगर आप Facebook के URL के आगे नंबर 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा।





    • मार्क जुकरबर्ग सैलरी के तौर हर साल केवल एक डॉलर ही लेते है.

    • मार्क ने Facebook के ‘लाइक’ (Like) बटन का नाम पहले ‘ऑसम’ (Awesome) रखने का डिसीजन लिया गया था.

    • यदि किसी Facebook user कि मृत्यु हो जाती है तो हम Facebook को रिपोर्ट कर उस प्रोफाइल को फेसबुक पर एक स्मारक(memorialized account) का रूप दिलवा सकते है !

    • यदि फेसबुक एक देश होता तो दुनिया में यह पांचवां सबसे बड़ा देश होता जिसका नंबर चीन, भारत, अमेरिका, और इंडोनेशिया के बाद आता।

    • शायद आप ने कभी ध्यान नहीं दिया हो. लेकिन Facebook ग्लोब (नोटिफिकेशन टैब) यूजर्स की लोकेशन के हिसाब से बदलती रहती है।

    • शायद आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन Facebook का एडिक्शन एक बीमारी का रूप लेता जा रहा है.

    • सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन पूरी दुनिया में जितने लोग इंटरनेट पर हैं उनमें से पचास प्रतिशत लोग Facebook से जुड़े हुए हैं.

    •  Facebook से 1 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट कनेक्ट है, और उनका पेज Facebook पर उपलब्ध है.
    • Facebook पर पैसा इन्वेस्ट करने वाले पहले इंसान Paypal के को-फाउंडर Peter Theil थे.

    • 2014 में Facebook का सर्वर 19 मिनट के लिए down हुआ था. जिससे Facebook को $427000 का नुक्सान हुआ था.

    • Facebook पर हर महीने 2.5 बिलियन images अपलोड की जाती है.

    • Facebook यूजर द्वारा हर मिनट 1 मिलियन like और share किया जाता है.

    • Facebook पर हर 1 मिनल में लगभग 19,00,000 status अपलोड किये जाते है.










    दोस्तों  फेसबुक के ये फैक्ट्स कैसे लगे कमैंट्स बॉक्स में जरूर बताए ##









    Comments

    Popular Posts

    Friendship Day Kya Hai Or isse Kis Prakar Manaya Jata Hai

    How To Make 3D Song By Android Mobile / 3D Songs कैसे बनाते है आपने एंड्राइड मोबाइल से हिंदी में सीखे

    Apple Company Ke CEO Ka Introduction

    3D Audio Sound Effect kya hota hai and ye sound effect work/kaam kaisa karta hai????

    Friendship Day Kya Hota Hai or isse Kese Manate Hai/ What is Friendship Day And How is it Celebrate.

    हमारी वेबसाइट के बारे जानो।

    3D 4D 5D Video Kya Hoti hai Or Ye Kese Kaam/Work Karti Hai.

    Google में अपनी Photos कैसे Upload करे? / How to upload photos on google in hindi?

    Happy birthday MS Dhoni in hindi धोनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य सायद आप नहीं जानते होंगे

    friendship day image friendship day images messages friendship images with messages images of friendship love friendship day images in hindi dosti shayari images in hindi beautiful dosti shayari